Homeजहानाबादहत्यारोपी को पकड़ने गई पुलिस को नहीं मिला आरोपित पकड़कर लाई भैंस

हत्यारोपी को पकड़ने गई पुलिस को नहीं मिला आरोपित पकड़कर लाई भैंस

Bihar: जहानाबाद जिले के शकूराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरहरा पंचायत में रोस्तंचक निवासी युवक शंभू यादव की नववर्ष के 1 दिन पहले शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, शंभू हमीरपुर गांव में तालाब की देखरेख करता था, घटना के बाद आक्रोशित स्वजनों और ग्रामीणों ने मृतक के शव को उठाने से रोक दिया था, अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर ग्रामीण थे, 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद देर रात पुलिस ने शव कब्जे में लेते हुए, अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन देने पर ग्रामीण शांत हुए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जहानाबाद शकूराबाद थाना
जहानाबाद शकूराबाद थाना

घटना के बाद एसडीपीओ अशोक कुमार पांडे और इंस्पेक्टर भवेश कुमार मंडल के नेतृत्व में पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए रात्रि में आसपास के गांवों में ताबड़तोड़ छापेमारी की, रात में आसपास के गांव में छापेमारी की पुलिस ने मुरहरा, हरना, हमीनपुर समेत अन्य जगहों पर दबिश दी लेकिन सभी अपराधी अपने ठिकाने पहले ही बदल चुके थे, जिसके बाद पुलिस इनके घर में से एक ट्रैक्टर और तीनों मवेशी पकड़कर थाने ले आई, शकुराबाद थानाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि हत्यारों पर दबाव डालने के लिए ट्रैक्टर को थाने लाया गया है, वहां बंधी भैंस किसकी थी छापेमारी के वक्त किसी ने नहीं बताया इसलिए भैंस को भी साथ ले आया है, जल्दी हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

शंभू यादव हत्याकांड में कुल 7 लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिसका मुकदमा खुद तालाब के मालिक बखोरा पासवान ने किया है, तालाब मालिक ने दर्ज कराए गए मुकदमे में बताया कि वह और शंभू यादव दोनों अपनी तालाब से पैदल घर आ रहे थे, तभी तीन मोटरसाइकिल पर सवार 7 अपराधी आए और दोनों को जबरन रोक लिया बोला कि रामशीष की बेटी के साथ जो घटना घटी है उसमें तुम लोग सुलहनामा करा दो, विरोध करने पर अपराधियों से विवाद शुरू हो गया, इसी बीच व्यंकटेश शर्मा ने शंभू यादव को ताबड़तोड़ दो गोली दाग दी, यह देख शोर मचाते हुए भाग गए।

वहीं ग्रामीणों को जुटते देख एक मोटर साइकिल छोड़ सभी अपराधी भाग निकले, घटना में व्यंकटेश शर्मा, गौतम कुमार, छोटी शर्मा समेत सात लोगों को नामजद किया गया है, बताया जा रहा है कि बाइक सवार अपराधी हमीरपुर गांव निवासी बखोरा पासवान की हत्या के इरादे से आए थे लेकिन विवाद बढ़ने पर आगे आए शंभू यादव को गोली मार दी।

बखोरा पासवान के तालाब की देखरेख शंभू यादव करता था, कुछ पूर्व इलाके के एक लड़की के साथ छेड़छाड़ घटना हुई थी, इस मामले को दबाने के लिए बखोरा पासवान पर सभी हत्यारोपी लगातार दबाव बना रहे थे, शनिवार की शाम 6 बजे हत्या के इरादे से उसके तालाब पर जा रहे थे, रास्ते में ही बखोरा पासवान से मुलाकात हो गई साथ में शंभू भी था, बीच बचाव में सामने आ गया और गोली का शिकार हो गया, वहीं घटना को लेकर इलाके में तनाव का माहौल है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments