पटना के बाद मृतका के पुत्र जगजीवन राम ने पुलिस को सूचना दी और मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसके आधार पर पुलिस ने 5 आरोपियों को दबोच लिया, साथ ही अन्य अभियुक्तों लिए छानबीन कर रही है, इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि गोलीबारी में हत्याकांड के पांच अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया गया और गिरफ्तारी के लिए छानबीन की जा रही है, घटना के बाद पुलिस और ग्रामीणों के बीच नोंक-झोंक हो गई, घटना के बाद पुलिस गांव में कैंप कर रही है साथ ही सभी घायलों को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया जहां से कुछ को बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया है।