Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
ज्ञात हो की बीते 9 मई को खजुरा बाजार में दिनदहाड़े कार सवार बदमाशों के द्वारा बाइक सवार दो युवकों को गोली मार दी गई थी। जिसमें सैयद राजा थाना क्षेत्र के भतीजा गांव निवासी तारकेश्वर पासवान की मौत हो गई थी, जबकि गोली से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। हालांकि घटना वाले दिन ही गोलीकांड के बाद भाग रहे दो बदमाशों को पुलिस ने खदेड़ कर रामगढ़ क्षेत्र में पकड़ लिया था। उसके बाद पुलिस ने घटना में शामिल तीसरे अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया था। तीनो की गिरफ्तारी से पुलिस को अहम सुराग मिले थे।
अब तक इस मामले में पुलिस ने पांच बदमाशों की गिरफ्तार कर चुकी हैं। पुलिस ने रविवार की रात खजुरा गांव में छापेमारी कर दो और अप्राथमिक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दी। इस संबंध में थानाध्यक्ष गिरीश कुमार ने बताया कि खजुरा बाजार में हुई हत्या कांड में अप्राथमिक अभियुक्त अरमान आलम दुसरा अफसर अली दोनों ग्राम खजुरा थाना दुर्गावती को हत्या कांड में उपयोग किए गए चारपहिया वाहन स्कॉर्पियो एवं हीरो होंडा सुपर स्प्लेंडर के साथ गिरफ्तार किया गया है। उसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।