Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनवाड़ी केंद्र एवं प्राथमिक विद्यालय से लेकर उच्च विद्यालय तक के बच्चों की स्वास्थ्य जांच करने के उपरांत स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा हेल्थ कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है।
चल रहे कार्य की समीक्षा चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राज नारायण प्रसाद के द्वारा की गई एवं कार्य में क्या प्रगति है जिसके विषय में विस्तार से जानकारी लेते हुए स्वास्थ्य कर्मियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए गए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी राज नारायण प्रसाद के द्वारा बताया गया कि आंगनवाड़ी केंद्र में जीरो से 6 वर्ष तक एवं सरकारी विद्यालय में 6 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चे एवं बच्चियों की स्वास्थ्य जांच का कार्य चल रहा है, स्वास्थ जांच के दौरान बीपी, शुगर, वजन, एनीमिया आदि की जांच चिकित्सकों के द्वारा की जा रही है, जिसके लिए दो टीमों का गठन किया गया है।
- ट्रक अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटा उप चालक की मौत, 3 घायल
- बारात सवार बोलेरो और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत 3 घायल
प्रथम टीम में डॉ अभिषेक चंद्र पटेल एवं डॉ दिलीप प्रवीण, फार्मासिस्ट जितेंद्र कुमार एवं एएनएम मंजू लता शामिल है जबकि द्वितीय टीम में डॉ जयप्रकाश राम एवं डॉक्टर शमीम अंसारी, फार्मासिस्ट रविकांत चौबे जबकि एएनएम उषा कुमारी शामिल है, उक्त दोनों टीमों के द्वारा प्रत्येक विद्यालय में प्रतिदिन सौ सौ बच्चों की स्वास्थ्य जांच करने के उपरांत हेल्थ कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है। जिस की समीक्षा लगातार इनके द्वारा की जा रही है।