Homeपटनास्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने 52 ड्रग इंस्पेक्टर एवं 10 डेंटिस्ट को...

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने 52 ड्रग इंस्पेक्टर एवं 10 डेंटिस्ट को दिया नियुक्ति पत्र

Bihar: पटना जिले में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के द्वारा सोमवार को एक समारोह के दौरान नव चयनित 52 ड्रग इंस्पेक्टर और 10 डेंटिस्ट को नियुक्ति पत्र दिया गया है। इसके साथ ही समारोह में दरभंगा में एम्स निर्माण के लिए सरकार ने 150.31 अकड़ जमीन का हस्तांतरण भी केंद्र सरकार को सौंपा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के द्वारा राज्य में औषधि निरीक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsआगे उन्होंने कहा की प्रदेश में अब औषधि निरीक्षकों की संख्या बढ़कर 140 हो गई है। इस दौरान उनके द्वारा एलान किया गया की राज्य सरकार और 770 दांत चिकित्सकों की नियुक्ति की तैयारी कर रही है। सरकार का मकसद है कि जनता का बेहतर और गुणवत्तापूर्ण इलाज मिले इसके लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा सरकार उम्मीद करती है कि वे ईमानदारी पूर्वक अपने कार्यों का निर्वहन करेंगे। 

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”50″ order=”desc”]

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि दरभंगा एम्स के निर्माण की दिशा में आज और एक कदम उठाया गया है। राज्य सरकार ने 150.13 एकड़ जमीन भारत सरकार को हस्तांतरित कर दी। उम्मीद है कि एम्स दरभंगा का निर्माण कार्य अब तेजी से संभव हो सकेगा। कार्यक्रम में स्वास्थ्य के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, सचिव संजय सिंह, स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के कार्यपालक शशांक शेखर सिंह बिहार स्वास्थ्य सेवाएं आधारभूत समस्या निगम के एचडी धर्मेंद्र कुमार के साथ ही दूसरे अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”61″ order=”desc”]

 

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments