Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”81″ order=”desc”]
मंगल पांडेय ने जन कल्याणकारी योजना को लागू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट किया, कहा कि वर्तमान में राज्य में 10.9 परिवार इस योजना के अंतर्गत और लाभार्थी भारत सरकार से सूचीबद्ध है लेकिन राज्य के अंदर सभी राशनकार्डधारी इस योजना से लाभान्वित नहीं हो पा रहे हैं फिलहाल लगभग 1.80 करोड़ परिवार है जो राशनकार् धारी है ऐसे में शेष बचे 70 लाख राशनकार्डधारी परिवारों को 5 लाख प्रति परिवार प्रतिवर्ष देने की योजना बिहार कैबिनेट ने स्वीकृत की है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”40″ order=”desc”]
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि बिहार में इस योजना के तहत 606 सरकारी और 379 गैर सरकारी अस्पताल को सूचीबद्ध किया गया है, साथ ही 4 लाख 11 हजार परिवारों को इस योजना के तहत अभी तक 429 करोड़ से अधिक की राशि स्वास्थ्य से स्वास्थ्य लाभ दिया गया है, महामारी से लड़ते हुए हमारे चिकित्सकों ने कारोना में अपना योगदान दिया और योजनाओं को फलीभूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, इस अवसर पर आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 66 चिकित्सकों और 5 अस्पतालों को सम्मानित किया गया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच है कि हम गरीबों के ऊपर इलाज के पड़ने वाले आर्थिक बोझ को कम कर सके।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”46″ order=”desc”]