Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में शनिवार की दोपहर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सह चैनपुर नोडल पदाधिकारी उमेश कुमार सिंह एवं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी रविंद्र कुमार चौधरी के द्वारा कोविड पूर्व तैयारियों का जायजा लिया गया, इस दौरान अधिकारियों के द्वारा कोविड के लिए बनाया गए वार्ड में बेड की उपलब्धता ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता दवा की उपलब्धता ऑक्सीजन कंसंट्रेटर आदि की जांच की गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर राज नारायण प्रसाद एवं स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से बताया, कोविड को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण है कोविड वार्ड में लगाए गए सभी बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है, 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध है, कुछ दवाइयां अनुपलब्ध है जिसकी सूचना देकर दवाईयां मंगवाई जा रही है।
- केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पोती की गोली मार हत्या, आरोपित पति फरार
- होली में जबरन रंग लगाने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद
वहीं जांच से संबंधित जानकारी जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी चैनपुर उमेश कुमार सिंह से लिए तो उनके द्वारा बताया गया कि चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड वार्ड की जांच की गई सभी सुविधाएं उपलब्ध है, चल रहे कोरोना का एंटीजन जांच कक्ष एवं rt-pcr से जांच के लिए लिया जा रहा सैंपल कक्ष आदि की जांच कि गई है, कुछ कोविड संबंधित दवाइयां उपलब्ध नहीं है जिन्हें मंगवाने के निर्देश दिए गए हैं। अन्य सभी तैयारियां संतोषजनक पाया गया।