Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”102″ order=”desc”]
दरअसल बिहार-यूपी की सीमा बक्सर में स्थापित इकलौता सदर अस्पताल है जहां बक्सर जिले के अलावा यूपी के भी मरीज अपना इलाज कराने के लिए पहुंचते हैं 1 दिन पूर्व ही यूपी जिले के कोटवा नारायणपुर निवासी राम कुमार की पत्नी लक्ष्मी कुमारी डिलीवरी कराने अस्पताल आई थी जहां उन्होंने एक बच्ची जन्म दिया था जो पूरी तरह से स्वस्थ थी परिजनों का आरोप है कि तैनात महिला स्वास्थ्य कर्मी द्वारा बच्ची को गलत इंजेक्शन लगा दिया गया जिससे उसकी मौत हो गई।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”65″ order=”desc”]
वही मामला जब चिकित्सक तक पहुंचा तो उन्होंने एविल का इंजेक्शन लगाया लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ जिसके बाद बच्ची को दूसरी जगह रेफर करने के लिए पर्चा परिजनों को थमा दिया गया और जिसके बाद सोमवार की रात बच्ची की मौत हो गई और परिजनों के द्वारा रात के करीब 11 बजे हंगामा किया जाने लगा हंगामे के बाद सदर अस्पताल उपाधीक्षक आर बी श्रीवास्तव परिजनों के लिखित शिकायत दर्ज कराने के बाद परिजनों आग्रह पर नवजात शिशु को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया परिजन ऑन ड्यूटी महिला स्वास्थ्य कर्मी के ऊपर गलत इंजेक्शन देने का आरोप लगा रहे है, अस्पताल उपाधीक्षक ने कहा जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”114″ order=”desc”]