Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में स्थित शांति नेत्रालय में भारत विकास परिषद मुंडेश्वरी शाखा कैमूर के तत्वधान में महान संत स्वामी विवेकानंद जी के जयंती के अवसर पर असहाय एवं निर्धन जरूरतमंद वृद्धजनों के आंखों का ऑपरेशन किया गया, इस ऑपरेशन के दौरान सभी सुविधाएं उन्हें निशुल्क उपलब्ध करवाई गई, जिनमें आंखों में लेंस जरूरी दवाइयां रहने खाने की व्यवस्था, आने-जाने की सुविधा सहित सभी शामिल हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए नेत्र विशेषज्ञ भारत विकास परिषद मुंडेश्वरी कार्य संस्था के अध्यक्ष डॉ चंद्रशेखर सिंह के द्वारा बताया गया कि स्वामी विवेकानंद जी के जयंती को मनाने के लिए वृद्ध महिला पुरुषों का निशुल्क आंखों का ऑपरेशन किया जाना था, यह पहले से ही निर्धारित था, जिसके लिए करकटगढ़ ओरगांव लोहरा, सुहावल के वैसे जरूरतमंद परिवार जो अपनी आंखों के ऑपरेशन को करवाने में असमर्थ थे उनका स्क्रीनिंग करते हुए स्वामी विवेकानंद जयंती पर ऑपरेशन के लिए तिथि को निर्धारित की गई थी।
निर्धारित तिथि पर सभी एक दर्जन महिला एवं पुरुषों को बुलाकर उनकी आंखों का ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया, जिसके बाद उन्हें जरूरी दवाइयां निशुल्क लेंस रहने खाने की सुविधा चश्मा आदि सभी निशुल्क उपलब्ध करवाए गए हैं, इसके साथ ही सभी महिला एवं पुरुषों को कंबल वितरण किया गया है, इस कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक हीरा सिंह पटेल, संस्था के सचिव डॉ मनोज दुबे, उपाध्यक्ष विजय तिवारी, नगर पार्षद दिनेश गुप्ता सहित नेत्र अस्पताल के अन्य कर्मियों में खुशहाल व अन्य उपस्थित रहे।
- कांग्रेस ने उपेंद्र कुशवाहा को दिया आमंत्रण कहा, आए तो स्वागत करेंगे
- मतदाताओं को ईवीएम स्थल के बाहर उपलब्ध होगी मोबाइल रखने की सुविधा