Homeदरभंगास्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में लगी आग, यात्रियों में मची भगदड़

स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में लगी आग, यात्रियों में मची भगदड़

Bihar: दरभंगा में चलती ट्रेन में आग लग गई इससे यात्रियों में भगदड़ मच गई, जयनगर से दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस की पैंट्रीकार में सोमवार के शाम आग लग गई आग लगने की भनक जैसे ही रेलवे कर्मचारी को लगी तुरंत रेल को रोका गया, इस दौरान यात्री भी ट्रेन से कूदकर भागने लगे स्टेशन करीब होने की वजह से ट्रेन की गति काफी कम थी इसलिए ट्रेन को तत्काल रोक दिया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी गई ट्रेन से आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई आग की लपटें काफी भयावह थी, अलग-अलग बोगियों का निचला हिस्सा भी इसकी चपेट में आने लगा तत्काल अग्निशामक यंत्र से काबू पाने की कोशिश की गई।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पैंट्रीकार के पास ब्रेक बाइंडिंग के कारण धुंआ उठने के साथ ही पैंट्रीकार में आग लगने की बात बताई जा रही है, आग लगने पर पूरी तरह काबू पाने के घंटे भर बाद ट्रेन को समस्तीपुर के लिए रवाना किया गया वहां से जांच पड़ताल के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments