Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वही भीड़ की सुरक्षा में लगे आरपीएफ भभुआ रोड के प्रभारी रामजी लाल बुनकर अपने सहयोगियों के साथ भीड़ को व्यवस्थित करने में जुटे थे। ट्रेन आने से पहले उसमें सवार होने को यात्रियों की भीड़ बेकाबू हो जा रही है। ट्रेन में तिल रखने की जगह न होने के कारण उसमें चढ़ने में काफी मुश्किल हो रहा है। दरसल बुधवार को माघ पूर्णिमा है। इस दिन प्रयागराज कुंभ में अमृत स्नान है। जिसे लेकर वहां जाने वाले यात्रियों की स्टेशन पर चार दिन से भारी भीड़ उमड़ रही है।पश्चिम की तरफ जाने वाली किसी ट्रेन में जगह नहीं है। एसी बोगी में सफर करने वाले यात्रियों की भीड़ को देखकर गेट बंद कर देते हैं। बेकाबू भीड़ गेट खोलने का भरपूर प्रयास कर रही है।
वही यात्रियों की सुरक्षा को लेकर प्लेटफार्म पर तैनात आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारी व जवान तत्पर हैं। ट्रेन आने से पहले ही यात्रियों को ध्वनि विस्तारक यंत्र से चलती ट्रेन के समीप नहीं जाने की सलाह दी जा रही है। कोई अप्रिय घटना न हो इसको लेकर प्लेटफार्म पर पुलिस को काफी भागदौड़ करना पड़ रहा है। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि प्रयागराज कुंभ स्नान करने जाने वाले यात्रियों की स्टेशन पर भारी भीड़ है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर प्लेटफार्म पर 24 घंटे आरपीएफ व जीआरपी अधिकारी व जवान मुस्तैद हैं। ट्रेन में चढ़ना मुश्किल हो रहा है।काफी मशक्कत से भभुआ रोड पर उतरने वाले यात्रियों को ट्रेन से उतारा जा रहा है।