Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के स्टेशन रोड में बीती रात एक नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है, मामले में मोहनिया पुलिस के द्वारा दुष्कर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है, दुष्कर्मी युवक की पहचान मोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनिया नगर के वार्ड संख्या 7 स्टूबर गंज के निवासी स्वर्गीय विजय राम के 23 वर्षीय पुत्र बबलू कुमार के रूप में हुई हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक औरंगाबाद जिले के एक नाबालिक 14 वर्षीय लड़की किसी कारणवश घर से निकल गई, घूमते फिरते वह किसी तरह सोमवार की रात मोहनिया पहुंची स्टेशन का रास्ता वह पूछ रही थी तभी आरोपित बबलू कुमार लड़की को भभुआ रोड स्टेशन तक पहुंचाने का झांसा देकर ले जाने लगा, उसी क्रम में एक गली में ले जाकर नाबालिक के साथ दुष्कर्म किया यहां तक कि अपने दो दोस्तों को भी फोन करके बुला लिया मगर जब दोस्त मौके पर पहुंचे और पूरी बात जान के दोनों दोस्तों के द्वारा बबलू पर नाराजगी जताते हुए लड़की को तत्काल स्टेशन छोड़ने की बात कही।
इसके बाद सभी लोग मिलकर लड़की को स्टेशन छोड़ने जाने लगे, तभी रास्ते से गुजर रहे बाइक से गश्त कर रहे पुलिस की उन पर नजर पड़ गई संदेह के आधार पर रुकवा कर पूछताछ की जाने लगी जिसमें लड़की के द्वारा सारी बात बता दी गई, पुलिस के द्वारा तत्काल तीनों लड़कों को मोहनिया थाना लाया गया, पूछताछ में लड़की के द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि उसके साथ दुष्कर्म की घटना को सिर्फ बबलू के द्वारा ही अंजाम दिया गया है अन्य दो लड़के शामिल नहीं है, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल दोनों लोगों को छोड़ दिया।
इस मामले में थानाध्यक्ष ललन कुमार के द्वारा बताया गया लड़की औरंगाबाद की है किसी तरह मोहनिया पहुंच गई स्टेशन तक ले जाने का झांसा देकर स्टूवर गंज का युवक बबलू कुमार के द्वारा दुष्कर्म की घटना का अंजाम दिया गया, आरोपी को मेडिकल जांच करवाने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है जबकि नाबालिग का बयान न्यायालय में दर्ज करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।