Homeजमुईस्कॉर्पियो लूटने के प्रयास में चालक पर तेजधार हथियार से हमला, रेफर

स्कॉर्पियो लूटने के प्रयास में चालक पर तेजधार हथियार से हमला, रेफर

Bihar: जमुई जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्कॉर्पियो लूटने के प्रयास करने का मामला सामने आया है एक साजिश के तहत बदमाशों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया हालांकि चालक की सूझबूझ और समझदारी से अपराधी स्कॉर्पियो ले जाने में असफल रहे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

जानकारी के अनुसार घटना जमुई-गिद्धौर मुख्य मार्ग के रतनपुर गांव के पास हुई जहां शुक्रवार की देर रात रतनपुर गांव के पास यात्री बनकर बैठे, अपराधियों ने चालक के सिर पर तेजधार हथियार से हमला करके घायल कर दिया और चालक को मृत समझकर को लेकर भागने लगे लेकिन जीपीएस लाक होते ही कुछ दूर आकर स्कार्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई, सूचना पर मौके पहुंची पुलिस के सहयोग से घायल चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां चालक को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है।

घायल चालक की पहचान लखीसराय जिले के गोहरी गांव निवासी स्वर्गीय मथुरा पाल के पुत्र राजाराम पाल के रूप में की गई है, चालक राजाराम पाल के द्वारा बताया गया कि वह लखीसराय के पचना रोड निवासी सुधीर कुमार की स्कॉर्पियो को चलाते हैं और किराए के लिए लखीसराय स्टेशन के पास गाड़ी लगाया गया था, इस तरह 2 लोग आए जिसमें एक ने अपना नाम हिमांशु कुमार बताया और देवघर जाने के लिए कहा फिर एक हजार रुपया तेल भराने के लिए भी दिया था और बोला की वे अपनी बहन को देवघर से लाने जा रहे है लेकिन वेलोग देवघर में शराब पीकर वापस लौटने लगे इस दौरान वेलोग हथिया गांव में रिश्तेदार बता कर भी कुछ देर रुका फिर वापस लखीसराय के लिए रवाना हो गए।

चालक ने बताया कि जब गिद्धौर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव के पास वे टॉयलेट जाने के लिए स्कॉर्पियो से नीचे उतरे तो दोनो पीछे से आया और पकड़कर तेजधार हथियार से हमला कर दिया जिससे वह गिर पड़ा, उसके बाद बदमाश स्कार्पियो लेकर भागने लगा उसने अपने मालिक को फोन कर जीपीएस बंद करने की बात कही जीपीएस बंद होते ही कुछ दूर जाकर गाड़ी सड़क किनारे पेड़ से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, सूचना के बाद मौके पर जब तक पुलिस पहुंचती तब तक दोनों बदमाश फरार हो गए, पुलिस फरार दोनो बदमाश की तालाश में जुटी हुई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments