Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्राप्त जानकारी के अनुसार हमीरपुर बारा, नरहट, नवादा निवासी मुकेश कुमार के पुत्र हीरालाल का बाढ़ के उमानाथ में मुंडन के क्रम में सभी लोग दो निजी वाहन से जा रहे थे। इसी बीच आगे चल रही स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बाद में पीछे से आ रहे स्कॉर्पियो में सवार परिवार वालों ने सभी को इलाज के लिए पुलिस के सहयोग से भर्ती कराया।
मृतकों में नीरज कुमार 25 वर्ष, रिशु कुमारी 5वर्ष, कमला देवी 45वर्ष हिसुआ, कहरिया बेलदारी, पार्वती देवी 50 वर्ष, भगतिन 60 वर्ष (सभी हमीदपुर बारा), निर्मला देवी 50वर्ष, हमीदपुर बारा शामिल है। जबकि घायलों में इंदु देवी नरहट, नीतू कुमारी गिरियक, कौशल कुमार, किटू कुमार (4वर्ष), मीना देवी और रीता देवी, हमीदपुर बारा निवासी शामिल है।
इस घटना में आगे चल रही दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो में मुंडन संस्कार के लिए जा रहे लड़के की बहन रिशु कुमारी भी सवार थी। जो अपने गांव के चाचा नीरज के गोद में बैठी थी। घटना के दौरान अगली सीट पर बैठे अन्य के साथ इसकी भी मौत मौके पर हो गई। स्कॉर्पियो का बाएं से अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो हो गया था। एम्बुलेंस चालकों के मुताबिक आगे के हिस्सा को सीधा कर मृतकों को निकाला गया।