Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बताते चलें कि इस कार को चोरी करते हुए चोर पुलिस की वर्दी में थे वाहन चेकिंग के बहाने गाड़ी की चाबी ले ली और जरूरी कागजात नहीं होने पर पुलिस स्टेशन ले जाने के बात कह कर स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गए, घटना के बाद पीड़ित वाहन मालिक बक्सर जिले के धनसोई गांव के धनंजय सिंह ने अगली सुबह स्थानीय थाने में अपनी गाड़ी को छुड़ाने पहुंचे जहां उन्हें जानकारी मिली की कोई गाड़ी रात्रि को चेकिंग के दौरान थाने में नहीं आई है, जिसके बाद वह हैरान रह गए और थाने में लिखित आवेदन देकर वहां चोरी की शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस चोरीकांड को उजागर करने में लगी हुई थी जिसके बाद थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार आरोपियों में अखिलेश कुमार गांव वाराणसी थाना सिकरौल, चंद्रजीत कुमार गांव खानपुर थाना राजपुर दोनों जिला बक्सर के रहने वाले हैं, वही नीरज यादव रहारी थाना रामगढ़ व गजेंद्र कुमार गांव कोहरौला थाना रामगढ़ जिला कैमूर के रहने वाले बताए गए हैं।
इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की छापेमारी में जुटी हुई थी, महज 13 दिनों में पुलिस ने स्कॉर्पियो चोरी के मामले में चारों को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया वही इस गिरोह का मुख्य सरगना अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।