Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बच्चे की मौत के बाद स्कूल संचालक सुजीत कुमार फरार है वह घटना की सूचना पर शव का पोस्टमार्टम कराते हुए पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है, छात्र की मौत की खबर आरोपी शिक्षक को सुबह उस समय मिली, जब आदित्य के बगल में सो रहा चौथी क्लास में पढ़ने वाला शिवम कुमार उसे जगाने गया आदित्य के शरीर में किसी तरह की हलचल नहीं देखने पर शिक्षक सुजीत कुमार को उसकी जानकारी दी, जिसके पास संचालक में बच्चे पिता को फोन कर कर कहा कि आपका बच्चा बेहोश हो गया है, अस्पताल ले जा रहे हैं, आकर देख लीजिए, अस्पताल में डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया था।
चिकित्सकों कहना है कि हॉस्पिटल आने से पहले ही बच्चे की मौत हो चुकी थी मौत कैसे हुई यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा हालांकि बच्चे के शरीर पर किसी भी चोट के निशान नहीं थे हो सकता हार्ट अटैक से मौत हुई हो, वही मृतक के दोस्त शिवम के अनुसार लकड़ी की स्टिक से टीचर ने जमकर पिटाई की थी, शिवम का कहना है कि मास्टर साहब हमेशा कुछ न कुछ होमवर्क याद करने के लिए दे देते थे, उतना छोटा बच्चा भारी-भारी सवाल को याद नहीं कर पाता था इस कारण उसकी अक्सर पिटाई होती थी।
कुछ बोलने पर हम लोगों की भी पिटाई होती है, आदित्य के साथ हॉस्टल में रह रहे छठी के छात्र सोनू कुमार ने बताया कि सर ने कुछ याद करने के लिए दिया था आदित्य होमवर्क याद नहीं कर पाया तो सागवान की छड़ी से सर ने उसे बहुत मारा, जिससे उसका शरीर सूज गया था सोनू के अनुसार लगातार दो दिनों तक उसकी बेरहमी से पिटाई की जाती रही रात में वह सो गया, सुबह मरा हुआ पाया गया।