Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शेरपुर जगरिया के समीप दैत्यरा बाबा के पास 9 मई 2025 की सुबह स्कूल बस की टक्कर से एक युवक की हुई मौत, मामले को लेकर पिता के द्वारा स्कूल बस के चालक पर लापरवाही से बस चलाने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करवाई गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले को लेकर कोचस थाना क्षेत्र के ग्राम कनक सेमरिया निवासी पप्पू चौरसिया पिता स्वर्गीय रंगलाल चौरसिया ने बताया है 8 मई 2025 की तिथि को ग्राम बिऊर में पप्पू चौरसिया के 20 वर्षीय पुत्र गोलू चौरसिया शादी में शामिल होने के लिए गए थे, 9 मई 2025 की सुबह 5:30 बजे अपने जीजा डब्लू चौरसिया के साथ वहां से लौट रहे थे, तभी शेरपुर जगरिया के समीप सामने से तेज गति से आ रही है हेरीटेज ग्लोबल स्कूल केवां की बस बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें दोनों लोग घायल होकर वहीं पर गिर गए एवं बाइक चला रहे गोलू चौरसिया गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची एंबुलेंस के द्वारा घायल गोलू चौरसिया को भभुआ सदर अस्पताल ले गई जहां चिकित्सकों ने गोलु चौरसिया को मृत घोषित कर दिया, पिता के द्वारा आरोप लगाया गया है उनके पुत्र की हत्या हेरीटेज ग्लोबल स्कूल केवां की बस जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR45 P 7368 के चालक द्वारा लापरवाही से बस चलाते हुए कर दी गई है।
वही मामले में जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया स्कूल बस से हुई दुर्घटना के मामले को लेकर प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में कार्रवाई की जा रही है।