Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वही शिक्षिका के द्वारा अपने पति व प्रेमी के साले पर गोली चलवाने का आरोप लगाया गया है। थानाध्यक्ष विजय प्रकाश ने बताया कि शिक्षिका ने प्रेमी के साले ब्रजेश पर केस किया है। सोनी भारती ने बताया कि वर्ष 2006 में उसकी शादी सेना के जवान चितरंजन कुमार से हुई थी। उससे उसके दो बच्चे भी हैं। किन्तु तीन साल पहले उसके पति चितरंजन कुमार और पति के दोस्त सेवानिवृत आर्मी अफसर बजरंग कुमार ने एक जगह पर जमीन खरीदी थी। वहां दोनों परिवारों ने घर बनवाया था। इसी दौरान उसके पति चितरंजन कुमार की दोस्त की पत्नी सविता कुमारी से नजदीकियां बढ़ गईं। दोनों लिव इन में रहने लगे। इधर, सोनी बजरंग के साथ रहने लगी। दोनों जोड़ों ने तलाक के लिए अदालत में अर्जी डाल रखी है। सोनी बजरंग के घर पर ही रह रही थी। बजरंग के दो बच्चे भी साथ ही रहते हैं। सोनी भारती ने बताया कि उनके पति की अच्छी खासी-प्रापर्टी है।
सविता इस प्रापर्टी के लिए उसके पति चितरंजन पर दबाव बना रही थी। इसी के लिए पति भी धमकी देता रहता था। उसके पति चितरंजन ने बजरंग के साले के साथ मिलकर इससे पहले तीन बार उसे मारने का षड्यंत्र रचा। इन्हीं दोनों ने इस बार भी उसे मारने के लिए गुंडे भेजे। वही दूसरी ओर शिक्षिका की बेटी का कहना है कि उसके पिता चितरंजन कुमार जम्मू-कश्मीर में आर्मी में हैं। पिता के बाहर रहने के कारण उसकी मां का पिता के दोस्त सेवानिवृत्त आर्मी अफसर बजरंग कुमार से अफेयर शुरू हो गया था। वह तलाक लेना चाहती थी। उसकी मां के प्रेमी बजरंग ने भी अपनी पत्नी से तलाक की अर्जी दी है। इस कारण बजरंग की पत्नी का भाई भड़का हुआ है। वही बजरंग ने बताया कि वह बाइक से सोनी को स्कूल छोड़ने जा रहे थे। इसी दौरान स्कार्पियो से पहुंचे बदमाशों ने गोली चला दी। उन्होंने देखा कि उनका साला ब्रजेश उर्फ छोटू तीन बदमाशों के साथ भाग रहा था।