Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के जगरिया में स्थित इंद्रासन प्रोजेक्ट बालिका इंटरमीडिएट विद्यालय में पढ़ने के लिए गई एक छात्रा दो दिनों से लापता है, काफी खोजबीन के बाद भी जब छात्रा की कोई जानकारी नही मिली तो परिजनों ने चैनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
परिजनों के द्वारा आवेदन देते हुए उसकी सहेली एवं सहेली की मां पर छात्रा को गायब करने का आरोप लगाया गया है, गायब छात्रा भुआलपुर गांव निवासी रविकांत कुमार की पुत्री प्रीति कुमारी बताई जा रही है जो इंद्रासन प्रोजेक्ट बालिका इंटरमीडिएट विद्यालय में इंटर की छात्रा है।
चैनपुर थाने में दिए गए आवेदन में रविकांत कुमार ने बताया है कि उनके पुत्री इंटर की छात्रा है और 11 अक्टूबर को वह घर से स्कूल के लिए निकली लेकिन जब शाम को स्कूल का समय समाप्त होने के बाद भी घर नहीं लौटी तो उसकी खोज भी शुरू हुई उन्होंने बताया कि उनकी पुत्री की सहेली स्टेट बैंक के बगल में स्थित सनबीम स्कूल के पीछे रहने वाली प्रीति कुमारी पिता अशोक शर्मा के घर पहुंचे क्योंकि वह उसी के साथ स्कूल आती-जाती थी।
उन्होंने बताया कि जब वह अशोक शर्मा के घर पहुंच कर बेटी के बारे में पूछा तो प्रीति एवं उसकी मां के द्वारा उनके साथ गलत व्यवहार किया गया, उन्होंने बताया कि उन्हें संदेह है कि प्रीति एवं उसकी मां सुनीता देवी उनकी पुत्री को बहला फुसलाकर गायब किए हैं, इस संबंध में थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही है।































