Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने जाम हटवाया। जाम की वजह से एनएच व नहर रोड में वाहनों की कतार लग गई थी। घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यालय के उमैराबाद में संचालित एक निजी आवासीय विद्यालय में छुट्टी होने के बाद बच्चों को पुरानी मारुति कार में बिठाकर चालक रोज की तरह घर छोड़ने जा रहा था। एक छोटी कार में 11 बच्चे-बच्चियां सवार थीं। बस स्टैंड के समीप एनएच व नहर रोड के मुहाने पर राणापुर गांव से आदित्य शर्मा का परिवार अपने नवजात बच्चे का इलाज कराने सदर अस्पताल आ रहा था। इसी दौरान मोड़ पर दोनों कार में आमने-सामने की टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों कारो का परखच्चे उड़ गए। जैसे ही बच्चों के स्वजनों को जानकारी मिली, सभी दौड़े-दौड़े सदर अस्पताल पहुंचे। सुचना पर डीएसपी कृति कमल, पुलिस इंस्पेक्टर मोहम्मद अली साबरी भी पहुंचे। चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को बुलाकर सभी घायलों का समुचित इलाज कराया गया। मामूली रूप से घायल बच्चों को इलाज के उपरांत उनके स्वजनों को सौंप दिया गया। शेष का इलाज सदर अस्पताल में जारी है। पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है। मामले में लापरवाह चालक के विरुद्ध केस किया गया है। स्कूली कार का चालक मौके से भाग निकला।
घायलों में परासी थाना क्षेत्र के रामपुर वैना गांव के छात्र विकास कुमार, अनमोल कुमार, सिद्धार्थ, प्रेमजीत, काव्यांश, स्वाति ,महिमा उमैराबाद गांव के आत्मेश, ऑन्स, असलानपुर की सुहानी के अलावा दूसरी गाड़ी में सवार रामपुर चौरम थाना क्षेत्र के राणापुर गांव निवासी आदित्य शर्मा, उनकी पत्नी अंजली शर्मा , पुत्री महिमा, एक नवजात और चालक मो सद्दाम पटना फुलवारी शरीफ निवासी शामिल है।