Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
डीआइजी ने कहा है कि अगर कोई अन्य छात्रा इस तरह से पीड़ित हुई है तो वो सीधे उनसे मिलकर या मोबाइल पर शिकायत कर सकती है, पीड़िता द्वारा न्यायालय में दिए गये बयान के आलोक में साक्ष्य का संकलन किया जाना आवश्यक है दर्ज मामले में विद्यालय के लाइब्रेरी के बगल वाला कमरा में ले जाकर पीड़िता के साथ गलत कार्य किये जाने का उल्लेख है, यह भी कहा गया है कि जिस समयावधि की घटना है इस अवधि में वहां पर सीसीटीवी कैमरा लगा था तो उसका फुटेज प्राप्त करे उन्होंने कहा है कि अभियुक्त अनिता मैडम के माध्यम से अभियुक्त सुनीत कुमार विश्वास उर्फ सम्राट विश्वास द्वारा गलत काम किया गया है सूचना मिली कि अनिता को पुलिस द्वारा थाना पर बुलाकर पूछताछ कर किस परिस्थिति में छोड़ा गया।
विद्यालय निदेशक के पुत्र सम्राट विश्वास द्वारा इस प्रकार का कृत कितने लड़कियों के साथ किया गया है, इस संबंध में उसके सहयोगी अनिता से कड़ाई से पूछताछ करने को कहा गया है, दरअसल शांति निकेतन शिक्षक संस्थान की एक छात्रा के स्वजन ने निदेशक के पुत्र सम्राट विश्वास व अनिता मैडम पर दुष्कर्म का केस सदर थाना में 28 अगस्त को दर्ज कराया था, उक्त शिक्षण संस्थान में पढ़ाने के दौरान छात्रा की तबीयत खराब रहने लगी, सहेलियों की सलाह पर वहां से जून 2019 में हटाकर दूसरे विद्यालय में नामांकन करवा दिया गया।
वर्ष 2022 से नीट की तैयारी पटना में कर रही थी इसी दौरान उसकी तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से मनोचिकित्सक के पास भेजा गया मनोचिकित्सक को छात्रा ने बताया कि स्कूल के निदेशक के छोटे पुत्र सम्राट विश्वास अनिता मैडम के माध्यम से जबरन बगल वाले कमरे में बुलाते थे मैडम दोनों को कमरा में अकेला छोड़कर बाहर से कमरा बंद कर देती थी जिसके बाद सम्राट प्रताड़ित कर यौन उत्पीड़न करता था।