Bihar: कैमूर जिला के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्रम पर्व पर ताजिया जुलूस निकला शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए काफी संख्या में सुरक्षा बल मौजूद रहे जबकि दूसरी तरफ चैनपुर पुलिस के थानाध्यक्ष के द्वारा लगातार क्षेत्र में गस्ती की जाती रही।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पहला ताजिया जुलूस दिन के 11:00 बजे के आसपास निकाला गया, बाजार में परिभ्रमण करवाते हुए जुलूस का समापन हुआ, जिसके बाद शाम 4:00 बजे से फिर ताजिया जुलूस निकला जुलूस समाप्ति के उपरांत कर्बला में ताजिया पहलाम किया गया, नगर पंचायत हाटा में सौहार्दपूर्ण वातावरण में निकाले गए जुलूस में काफी संख्या में हिंदू समुदाय के लोगों के द्वारा भी हिस्सा लिया गया लोग ताजिया जुलूस में शामिल होकर पूरे गांव का भ्रमण किए।
जिसमें नगर पंचायत हाटा के चेयरमैन रमेश जायसवाल वार्ड पार्षद डिंपल जायसवाल वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राकेश गुप्ता सहित काफी संख्या में अन्य लोग मौजूद रहे, वही ताजिया जुलूस के दौरान तलवारबाजी लठैती सहित कई करतब लोगों के द्वारा दिखाए गए हैं, ताजिया जुलूस में शामिल होने वाले लोगों में, अरमान अली, मेराज अंसारी, इमरान अंसारी, रिजवान अंसारी, फिरोज अंसारी, मोनू कुमार, झनकू यादव सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।