Homeचैनपुरसोशल मीडिया पर हथियार लहराकर धमकी देने के मामले में उत्तम पटेल...

सोशल मीडिया पर हथियार लहराकर धमकी देने के मामले में उत्तम पटेल ने दर्ज कराई FIR

सोशल मीडिया पर हथियार के साथ धमकी देने के मामले में उत्तम पटेल ने दर्ज कराई FIR

Bihar, Kaimur: जिले में इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक खुलेआम हथियार के साथ धमकी देता हुआ नजर आ रहा है। इस वायरल वीडियो पर गंभीरता दिखाते हुए विधानसभा चुनाव में खड़े एक प्रत्याशी ने चैनपुर थाना में आवेदन देकर वीडियो में दिख रहे युवक के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उत्तम पटेल ने दर्ज कराई FIR

प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तम पटेल, पूर्व प्रत्याशी—चैनपुर विधानसभा (206), निवासी ग्राम सिकठी, थाना भभुआ—ने बताया कि सुबह उठते ही उन्होंने सोशल मीडिया और विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुपों में एक इंस्टाग्राम आईडी “Bhai Sohel Raja Khan” से पोस्ट किया गया वीडियो देखा। आरोप है कि इस वीडियो में दिख रहा युवक राजा खान, निवासी ग्राम गंगापुर, थाना चैनपुर, चुनावी माहौल में एक नए प्रत्याशी और स्थानीय नेता को जान से मारने की धमकी दे रहा है।

उत्तम पटेल ने कहा कि इस तरह की हरकत से समाज में तनाव बढ़ने तथा चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका है। उन्होंने तत्काल पुलिस कार्रवाई की मांग की है।

मामले पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि वायरल वीडियो को लेकर प्राप्त आवेदन के आधार पर FIR दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच एवं आगे की कार्रवाई जारी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments