कैमूर (बिहार): सोशल मीडिया पर एक युवक का हाथ में देशी कट्टा लिए हुए फोटो वायरल होते ही कैमूर पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (भभुआ) के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फोटो में दिख रहे युवक की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार युवक का नाम मनीष पासवान (उम्र 21 वर्ष, पिता मुणा पासवान, ग्राम अमाव, थाना चैनपुर, जिला कैमूर) है। पूछताछ में उसने बताया कि यह हथियार उसे प्रदीप सेठ (उम्र 35 वर्ष, पिता मोहन सेठ, ग्राम अमाव, थाना चैनपुर) ने दिया था। दोनों के बीच भूमि विवाद चल रहा था और ग्रामीणों को डराने के लिए यह हथियार खरीदा गया था।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने प्रदीप सेठ को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों की निशानदेही पर चैनपुर थाना क्षेत्र के खरीगांव चौक स्थित प्रदीप सेठ की दुकान से एक देशी कट्टा और 19 जिंदा कारतूस (315 बोर) बरामद किए गए।
🔹 मामला दर्ज
पुलिस ने इस संबंध में चैनपुर थाना कांड संख्या–501/25, दिनांक 22.10.2025 के तहत मामला दर्ज किया है। दोनों आरोपियों पर आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-b)/26/35 के अंतर्गत केस दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।
आरोपीय के पास से बरामद सामग्री में, 1 देशी कट्टा, 19 जिंदा कारतूस (315 बोर) जबकि गिरफ्तार आरोपी में मनीष पासवान, उम्र 21 वर्ष, पिता मुन्ना पासवान, प्रदीप सेठ, उम्र 35 वर्ष, पिता मोहन सेठ दोनों ग्राम अमाव, थाना चैनपुर, जिला कैमूर के निवासी हैं।
उक्त छापेमारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, भभुआ के नेतृत्व में हुआ जबकि टीम में पु०नि विजय प्रसाद (थानाध्यक्ष), पु०नि चंदन कुमार, पु०नि मो. रेयाज, सिपाही मिथिलेश कुमार, सिकंदर कुमार एवं CAPF B/174 बटालियन शामिल थी।
कैमूर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति हथियारों के साथ फोटो या वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा न करे। यह कानूनन अपराध है, और ऐसे मामलों में तुरंत सख्त कार्रवाई की जाएगी।



