Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम झरिया में लगाए गए सोलर प्लांट में घुसकर अज्ञात चोरों के द्वारा सोलर प्लांट के 10 केवी यूनिट से 23 बैटरी अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लेने का मामला सामने आया है मामले को लेकर सोलर प्लांट के सुपरवाइजर ने चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले में जानकारी देते हुए डूमरकोन पंचायत के ग्राम कम्हरियां निवासी मनोज कुमार यादव पिता मुराहु यादव ने बताया गया झरिया सोलर प्लांट में वह सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत हैं 28 जून 2024 की दोपहर 3 बजे करीब सोलर प्लांट को देखने के लिए गए, तो वहां 10 केवी यूनिट से कुल 23 बैटरी अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई थी, मनोज कुमार यादव के द्वारा अपने स्तर से आसपास के इलाके में काफी जानकारी ली गई मगर कोई भी जानकारी नहीं मिली जिसके बाद थक हारकर चैनपुर थाने में पहुंचकर शिकायत की गई है।
आपको बताते चलें कि झरिया गांव दुर्गम पहाड़ी पर स्थित है जहां विद्युत ऊर्जा का सप्लाई नहीं है स्थानीय ग्रामीणों को सोलर प्लांट के माध्यम से ऊर्जा की आपूर्ति की जाती है, ग्रामीणों को विद्युत सप्लाई करने के लिए वहां 10 केवी यूनिट और 20 केवी यूनिट के दो अलग-अलग प्लांट लगाए गए हैं, 10 केवी यूनिट के प्लांट में 60 बैटरी लगाए गए हैं, जबकि 20 केवी प्लांट में 120 बैटरी लगाए गए हैं, जिससे ग्रामीणों को ऊर्जा सप्लाई की जाती है।
अन्य जानकारी देते हुए मनोज कुमार यादव के द्वारा बताया गया वर्ष 2023 फरवरी माह में भी 20 केवी के प्लांट में लगाए गए 120 बैटरी में कुल 106 बैटरी चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई थी जिसकी शिकायत आवेदन के माध्यम से चैनपुर थाने में की गई, प्राथमिकी भी दर्ज हुई थी, मगर उस मामले में अब तक कोई कार्रवाई ना होने के कारण चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है यह दूसरी बार घटना घटित हुई है।
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष के द्वारा बताया गया सोलर प्लांट से चोरी हुए बैटरी के मामले में प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में जांच की जा रही है।