Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मंगलवार को जली पोकलेन जप्त की गई हालांकि उसका स्वामित्व का दावा करने कोई नहीं आया, पोकलेन के चालक अब भी लापता हैं एसएसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि सिपाही राय और फौजिया गुट के बीच फायरिंग की बात सामने आई है अभी तक किसी पक्ष ने भी थाने में शिकायत नहीं कराई है थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जा रही है गोली चलाने वालों का सुराग नहीं मिला है इलाके में चर्चा है कि एक गुट ने अभी वर्चस्व का प्रदर्शन किया है अंदेशा है कि दूसरे गुट भी खूनी खेल खेल सकते हैं।
बताया जा रहा है कि सोन के महुई महाल के अमनाबाद मौजे की 200 एकड़ बाकश्त जमीन पर बालू के अवैध खनन को लेकर कई गुटों में आए दिन खूनी संघर्ष होता रहता है, दुस्साहस इतना है कि सोमवार को दिन के उजाले में तीन-चार नाव पर सवार होकर लगभग 200 हथियारबंद लोग पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी, यह देखते ही बालू खनन जुटे दूसरे गुट के लोग फरार हो गए सैकड़ो राउंड फायरिंग के बाद हमलावरों ने 15 पोकलेन को आग के हवाले कर दिया, एक मशीन की कीमत लगभग 80 लाख बताई जाती है इसमें 12 करोड़ की क्षति का अनुमान है।