Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जंहा स्नान कर रहे एक बच्चे का पैर फिसला और उसे बचाने में धीरे धीरे सभी नदी के गहरे पानी में चले गए। हालांकि तीन किशोर किसी प्रकार अपना जान बचाने में सफल रहे। जो बाहर निकल गए। जबकि शेष सात पानी में डूब गए। जिसमे से रांची निवासी नंदकिशोर के सभी बच्चें शामिल है, वही अभय समेत पांच का शव नदी किनारे से बरामद कर लिया गया है। शेष दो की खोज जारी है। सूचना पाते ही सोन तट पर जनप्रतिनिधि और प्रशासन के लोग तत्काल पहुंचे। दो लोगो का स्वास चल रहा था। जिन्हे तत्काल प्रखंड विकाश पदाधिकारी बबलू कुमार व अंचलाधिकारी सिबू के पहल पर एंबुलेश से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रोहतास भेजा गया। जहा चिकित्सको ने दोनो को मृत घोषित कर दिया
घटना स्थल पर अनुमंडल पदाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह व थानाध्यक्ष निकुंज भूषण कैंप किए हुए है।अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि एक अन्य किशोर का शव मिल गया है जिसकी पहचान की जा रही है। प्रयास है कि सभी का शव खोज लिया जाए। पूर्व विधायक ललन पासवान ने जिला पदाधिकारी को सूचना कर सभी के परिजनों को उचित मुवावजा देने की मांग किया है। घटना स्थल पर कई जन प्रतिनिधि भी मौजूद होकर शव खोजने में गोताखोर की मदद कर रहे है।