Bihar: कैमूर जिले के सोनहन थाना क्षेत्र के एक गांव में एक जीविका से जुड़ी महिला के घर में जबरन घुसते हुए 2 लोगों के द्वारा बारी-बारी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है महिला चीखती चिल्लाती रही मगर दरिंदों के ऊपर कोई भी असर नहीं पड़ा मामले को लेकर थाने में शिकायत की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दरअसल पूरा मामला 7 जुलाई दोपहर 1 बजे के आसपास की बताई गई है, महिला के मुताबिक दोपहर के वक्त वह घर में थी, पति और बेटा खेत में गए हुए थे तभी किसी के द्वारा दरवाजा खटखटाया गया जब वह दरवाजा खोली तो गांव का ही एक शख्स घर में घुस गया और जबरदस्ती करने लगा, जबरदस्ती करते हुए दुष्कर्म की घटना का अंजाम दिया, तभी दुबारा फिर से किसी द्वारा दरवाजा खटखटाया गया दुष्कर्मी के द्वारा दरवाजा खोल दिया गया, दूसरा व्यक्ति भी घर में घुसा और दुष्कर्म की घटना का अंजाम दिया।
महिला चीखती चिल्लाती रही मगर दुष्कर्मी के ऊपर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ा घटना को अंजाम देकर दोनों भाग निकले, जब पति घर पहुंचे तो महिला द्वारा जानकारी दी गई जिसके बाद sc-st थाना भभुआ में आकर आवेदन दिया गया, पीड़िता के द्वारा आवेदन में जिसे आरोपी बनाया गया था उस पर थाने के लोग कहने लगे कि पीड़ित महिला झूठ बोल रही है, और मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद महिला के द्वारा कैमूर पुलिस अधीक्षक से मिलकर पूरी बात बताते हुए न्याय की गुहार लगाई।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर भभुआ एसडीपीओ शिवशंकर कुमार के द्वारा बताया गया sc-st थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।




