Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की रात सोए अवस्था में अश्लील हरकत करने वाले युवक को चैनपुर पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
ज्ञात हो कि 23 जून गुरुवार को चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के एक परिवार के द्वारा थाने में आकर अपने ही परिवार के एक युवक के ऊपर छत पर अकेली सोए अवस्था में उनकी पुत्री के साथ अश्लील हरकत का आरोप लगाते हुए आवेदन देकर प्राथमिकी के लिए गुहार लगाई गई थी।
युवती के मां ने बताया था कि इनकी पुत्री छत पर अकेली सो रही थी उस दौरान पड़ोस के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार राम के द्वारा अकेलेपन का लाभ उठाते हुए सोए अवस्था में अश्लील हरकत की जाने लगी थी, नींद खुलने पर युवती के द्वारा शोर मचाए जाने लगा, इस पर युवक मौके पर भाग निकला जिसके बाद पीड़ित युवती ने सारी बातें अपनी मां को बताई, इस मामले में पुलिस के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया, क्योंकि मामला काफी संवेदनशील था, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित धर्मेंद्र कुमार राम को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के बाद उसे भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।