Homeभागलपुरसोए अवस्था में बुजुर्ग की गला रेत हत्या, जाँच में जुटी पुलिस

सोए अवस्था में बुजुर्ग की गला रेत हत्या, जाँच में जुटी पुलिस

सुबह ग्रामीणों ने आकर सूचना दी कि उनके पिता की हत्या कर दी

Bihar: भागलपुर जिले के रंगरा थाना क्षेत्र के मसूदनपुर वैसी गांव से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा मंगलवार की देर रात्रि एक निर्माणाधीन मकान में एक बुजुर्ग की धारदार हथियार से गला रेत हत्या कर दिया गया है। जिसकी पहचान शैलेंद्र मंडल के रूप में की गई है। इस सम्बन्ध में मृतक के पुत्र विलास मंडल ने बताया कि वे घटना स्थल से करीब 100 मीटर दूरी पर अपने पुराने घर में सोए हुए थे, बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने आकर सूचना दी कि उनके पिता की हत्या कर दी गई है। दरसल शैलेंद्र मंडल ब्याज पर रुपये का लेनदेन करते थे। मंगलवार की शाम वे बकायेदारों से रुपये की वसूली के लिए गए थे, जिनमें से कुछ ने भुगतान भी किया था। परिजनों का मानना है कि इसी रुपये के लेनदेन के विवाद में उनकी हत्या कर दी गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsवही घटना की सुचना मिलते ही रंगरा, गोपालपुर थाना की पुलिस व नवगछिया एसडीपीओ ओम प्रकाश भी घटनास्थल पर पहुंच मामले की तहकीकात शुरू की और तुरंत फोरेंसिक जांच टीम भी घटना स्थल पर पहुंच कर जांच किया, जांच के दौरान कई साक्ष्य को साथ में लेकर गई। जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने आसपास के कई संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है। गांव में इस वारदात के बाद दहशत और आक्रोश का माहौल है। मामले में नवगछिया पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी देते हुए बताया कि रंगरा थाना को सूचना मिली थी की थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुसुदनपुर वैसी स्थित निर्माणाधीन मकान में सो रहे व्यक्ति को अज्ञात के द्वारा धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दिया गया है।

सूचना मिलते ही तत्काल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया एवं थानाध्यक्ष रंगरा द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा घटनास्थल को संरक्षित करते हुए FSL टीम बुलाई गई। उक्त कांड के उद्भेदन एवं कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक नवगछिया द्वारा विशेष टीम गठित की गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।

 

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments