Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
साथ ही कहा की भागलपुर से भाजपा प्रत्याशी रोहित पांडे इस बार भारी मतों से जीतकर विधानसभा पहुंचेंगे। भागलपुर की सातों विधानसभा सीटों पर NDA प्रत्याशी इस बार भारी अंतर से जीत हासिल करेंगे। वही राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान करने की कोशिश कर रहे हैं किन्तु जनता सब कुछ जानती है और इस बार इसका जवाब मतपेटियों में देगी। आगे महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि इस बार एमवाई समीकरण का मतलब मुकेश और तेजस्वी यादव है।
जनता जाति और समीकरण नहीं, बल्कि विकास और काम के आधार पर वोट दे। आगे उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किए गए कार्यो की चर्चा कर कहा की डबल इंजन की सरकार ने बिहार में विकास की नई गाथा लिखी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी है वहीं महिलाओं को 10,000 रुपये की सहायता राशि देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया है।



