Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बड़ी तकिया में सैदा शाही क्रिकेट क्लब द्वारा टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है जिसका उद्घाटन चैनपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने रिबन काटकर उद्घाटन किया, प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ है, उद्घाटन के बाद प्रथम मैच बिऊर एवं लेदरी के बीच खेला गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी देते हुए साहेब पठान एवं अध्यक्ष कमलेश कुमार यादव के द्वारा बताया गया, इस क्रिकेट टुनामेनट मैच में कुल 16 टीम ने भाग लिया है उद्घाटन मैच में लेदरी की टीम ने टास जीतकर फिल्डिंग करने का फैसला लिया बिऊर कि टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवर में 125 रन का लक्ष्य खड़ा किया मैच में अम्पायर कि भूमिका विरेन्द्र यादव व कृष्ण यादव ने किया।
स्कोरर के रूप में बबलू यादव एवं इरशाद अंसारी रहे, इस क्रिकेट मैच में लेदरी की टीम 11वें ओवर में आलआउट हो गई और बिऊर कि टीम मैच को 48 रन से जीत दर्ज करा ली, क्रिकेट मैच का यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में क्रिकेट मैच के आयोजन को लेकर खासकर युवाओं में काफी खुशी की लहर देखी गई।
इस क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में मैन आफ द मैच शिव कुमार को दिया गया, जिन्होंने बोलिंग के दौरान 3 विकेट झटके एवं उनके द्वारा 16 बाल पर 44 रन का तेज़ तर्रार पारी खेलकर एवं घातक गेंदबाजी से विपक्षी टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया मैच का आनंद दर्शक भी खूब उठाते रहे, मौके पर आयोजनकर्ताओं में साहेब पठान, अरमान ख़ान, रौनक ख़ान, नितेश यादव, मनीष यादव, दानिश खां मौजूद रहे, वहीं इस मैच को देखने के लिए दशकों की काफी भीड़ रही।