Homeकुदरासेव लदा ट्रक पलटा, जख्मी चालक ने कहा हाईवे को दुरुस्त कराना...

सेव लदा ट्रक पलटा, जख्मी चालक ने कहा हाईवे को दुरुस्त कराना जरूरी इस महीने पांचवी गाड़ी इस जगह पलटी

Bihar: कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत खुरमाबाद पुल के पश्चिम डायवर्सन के पास शनिवार को सेव भरा पेटियों से लदा ट्रक पलट गया, इस दुर्घटना में ट्रक चालक बाल-बाल बच गया हालांकि दुर्घटना की वजह से सेव की पेटियां बिखर गई और मौके का फायदा उठाकर कुछ लोग सेव लूटने से बाज नहीं आए, घायल चालक उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिला का निवासी अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि सड़क सुरक्षा में कमी के चलते ट्रक पलटा है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ट्रक चालक

जख्मी चालक ने कहा कि हाईवे को दुरुस्त करना बहुत जरूरी है उसकी कंपनी की इस महीने पांचवी गाड़ी इस जगह पर पलटी है बार बार दुर्घटनाएं होने के बावजूद सड़क को दुर्घटनाओं के लिहाज से सुरक्षित नहीं किया जा रहा है, ट्रक चालक ने बताया कि वह हिमाचल प्रदेश के शिमला के पास से सेव लादकर पश्चिम बंगाल के कोलकाता जा रहा था कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे पर डायवर्सन के पास टर्न करते वक्त एक कंटेनर ओवरटेक करने लगा, उससे बचने की कोशिश में ट्रक का पहिया हाईवे के बगल में मिट्टी पर चला गया और वहां गड्ढा होने के चलते ट्रक पलट गया।

चालक का कहना है कि यदि हाईवे के किनारे की मिट्टी के जमीन समतल होती थी तो दुर्घटना नहीं होती टर्निंग वाली जगह होने के बावजूद हाईवे के किनारे की जमीन को गड्ढानुमा रहने दिया गया है, जिसके चलते बार-बार दुर्घटनाएं होते रहती हैं ट्रक चालक ने हाइवे को दुरुस्त करने और उसे किनारे गड्ढे नहीं छोड़ने साथ ही सही तरीके से बैरिकेडिंग कराने की मांग की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments