Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आरोपी रंजन की निशानदेही पर साइबर फ्रॉड के मास्टरमाइंड दौलतपुर गांव निवासी सौदागर मंडल के पुत्र अजय कुमार मंडल को गिरफ्तार किया गया जिससे पूछताछ के दौरान स्वीकार करते हुए इसमें शामिल अन्य के नाम भी बताएं जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है फ़िलहाल सोमवार की दोपहर स्थानीय पुलिस के सहयोग से मुरादाबाद टाउन थाना पुलिस जमुई कोर्ट में पेशी के बाद दोनों को अपने साथ लेकर उत्तरप्रदेश चली गई।
दरअसल सेवानिवृत पुलिसकर्मी मेघराज सिंह के मोबाइल पर दौलतपुर निवासी अजय कुमार मंडल ने फोन कर खुद को बैंक का भी बताते हुए केवाईसी कराने को कहा था जिसके झांसे में वह भी फंस गए और जैसे-जैसे अजय ने उन्हें कहा वैसे-वैसे भी करते गए केवाईसी के नाम पर मोबाइल में युनो ऐप अपलोड कराया था इसके बाद अजय उनसे ओटीपी मांगा और ओटीपी मिलते ही 10 लाख फौरन ट्रांसफर हो गया उनके फोन पर रुपए कटने का मैसेज आया तो चौक गए और उन्हें पता चला कि वह ठगी के शिकार हो गए हैं जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना गजरौला थाना को दी।
जांच में तथ्य सामने आने के बाद पुलिस ने दो साइबर अपराध को गिरफ्तार किया है साइबर क्राइम का मास्टरमाइंड दौलतपुर निवासी अजय मंडल जिसने झाझा के आकाटांड़ गांव निवासी रंजन कुमार के खाता पर आठ लाख रुपया और लक्ष्मीपुर के मंगरार गांव निवासी विशाल कुमार के खाता पर दो लाख रुपया ट्रांसफर किया था इस फ्रॉड में मनोज मंडल रंजीत मंडल सहित अन्य लोगों के नाम भी सामने आए हैं जिसकी पुलिस तलाश कर रही है फिलहाल सभी फरार है।