Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना में पदस्थापित एसआई विंध्याचल सिंह को सेवानिवृत्ति के बाद चैनपुर थाना के पदाधिकारी व कर्मियों द्वारा सम्मानित करते हुए विदाई दी गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्राप्त जानकारी के मुताबिक चैनपुर थाना में रामपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम बेलांव के निवासी विंध्याचल सिंह जो कि एसआई के पद पर बीते 1 वर्षों से कार्य कर रहे थे, वह 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो गए, जिसके बाद 1 अगस्त को थाना के सभी पदाधिकारी व कर्मियों के द्वारा सम्मान समारोह सह विदाई समारोह आयोजित की गई जहां सेवानिवृत्त विंध्याचल सिंह को उपहार एवं अंग वस्त्र देकर विदाई की गई है।
विदाई समारोह के दौरान चैनपुर व चांद के इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह के द्वारा अंग वस्त्र एवं माला पहना कर विदाई दी गई, जबकि चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी सहित थाना के सभी पदाधिकारी व कर्मियों के द्वारा अंग वस्त्र ब्रीफकेस छाता सहित अन्य उपहार देते हुए माला पहना कर विदाई दी गई है, चैनपुर थाना के सभी पदाधिकारी व कर्मियों के द्वारा विदाई समारोह के दौरान दिए गए सम्मान को पाकर सेवानिवृत्त विंध्याचल सिंह भावुक हो गए और सभी लोगों को धन्यवाद दिया।
मौके पर इंस्पेक्टर राज कुमार सिंह, थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी, एएसआई अभिषेक कुमार, अर्जुन प्रसाद सहित चैनपुर थाना के सभी पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।