Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड कृषि कार्यालय के प्रखंड कृषि पदाधिकारी परमात्मा सिंह जो कि 31 जनवरी 2023 की तिथि को सेवानिवृत्त हो गए जिन्हें 1फरवरी को प्रखंड कार्यालय के सभी कर्मियों के द्वारा विदाई समारोह आयोजित करते हुए नम आंखों से विदाई दी गई एवं उनके कार्यों को सराहा गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मौके पर मौजूद चैनपुर बीडीओ एवं सीओ के द्वारा प्रखंड कृषि पदाधिकारी परमात्मा सिंह के नम्र स्वाभाव एवं ईमानदारी से कार्य करने की सराहना करते हुए लोगों को इससे प्रेरणा लेने की बात कही, वहीं विदाई समारोह में सभी कर्मियों के द्वारा तरह-तरह के उपहार दिए गए, प्रखंड कृषि पदाधिकारी के द्वारा सभी कर्मियों को संबोधित कर अपने कार्यकाल के सभी अनुभवों को साझा करते हुए लोगों को ईमानदारी से अपने कार्यों को निर्वहन करने की सलाह दी गई।
कहा गया सरकार के सभी कर्मी आम जनता की सेवा के लिए बैठे हुए हैं, उनसे हमेशा नम्र स्वभाव में बात करें, आपके स्वभाव से लोगों को दुख ना पहुंचे इस बात का हमेशा ध्यान रखें, सहित कई बातें कही गई मौके पर किसान सलाहकार रजनीश सिंह, संजय सिंह, कृषि समन्वयक संदीप कुमार मौर्य सहित सभी प्रखंड कृषि कार्यालय के कर्मी उपस्थित रहे।