Homeअधौरासेल्फी की पोज लेने में तेल्हाड़ कुंड में गिरा युवक, मौके पर...

सेल्फी की पोज लेने में तेल्हाड़ कुंड में गिरा युवक, मौके पर ही मौत

Youth fell in Telhar Kund while taking selfie pose, died on the spot

कुंड के चट्टान पर गिरा युवक
कुंड के चट्टान पर गिरा युवक

Bihar: कैमूर जिले के अधौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत तेल्हाड़ कुंड पर गुरुवार पिकनिक मनाने गए एक युवक की सेल्फी पोज लेने में पांव फिसलने के कारण गिरकर मौत हो जाने का मामला सामने आया है, मृत युवक की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के ग्राम दुमदुम के निवासी इस्तेखार अहमद उर्फ़ नन्हें राय के 23 वर्षीय पुत्र इम्तियाज अहमद के रूप में हुई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस मामले की जानकारी जैसे ही अधौरा पुलिस को हुई तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची मगर रात हो जाने के कारण शव को निकाला नहीं जा सका, शव निकालने की कार्रवाई शुक्रवार को किया गया।

इससे जुड़ी जानकारी लेने पर अधौरा थाना के अपर थानाध्यक्ष अमोद कुमार ने बताया कि गुरुवार को भभुआ थाना क्षेत्र के ग्राम दुमदुम के निवासी नन्हें राय के तीनों पुत्र इम्तियाज अहमद, सरवर अहमद एवं अनवर अहमद पिकनिक मनाने के लिए सुबह 11 बजे तेल्हाड़ कुंड पहुंचे।

खाना खाते पीते शाम 4 बजे के करीब घर लौटने के पहले इम्तियाज अहमद कुंड के छोर पर सेल्फी पोज लेने लगा, इसी दौरान इम्तियाज अहमद का संतुलन बिगड़ गया और पांव फिसलने से कुंड में गिर गया, जो नदी में न गिरकर एक बड़ी चट्टान पर गिरा और उसकी मौत वहीं हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस अंधेरा होने की वजह से शव को नही निकाला जा सकी, शुक्रवार को मृतक के परिजनों को बुलाया गया और रेश्क्यू अभियान शुरू किया गया, काफ़ी मसक्कत से अधौरा के ही एक व्यक्ति इंद्रदेव को शव निकालने के लिए तैयार किया गया। इंद्रदेव ने अपनी जान जोखिम में डाल कुंड के नीचे रस्सी के सहारे शव के पास पहुंचा और शव को रस्सी में बांध दिया।

उपर वहां मौजूद लोगों ने आहिस्ता आहिस्ता ऊपर खिंच कर शव को निकाले। अमोद कुमार ने बताया कि शव को पंचनामा करने के बाद शव परिजनों को अंत्येष्टि के लिए सौंप दिया गया। इस रेश्क्यू अभियान में अधौरा के समाजसेवी बिपिन कुमार, शकील अहमद व मेराज आलम ने पुलिस व परिजनों को काफी सहयोग किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments