Bihar: कैमूर जिले के चांद थाना क्षेत्र अंतर्गत चांद बाजार के निवासी फौजी शशिभूषण तिवारी की मकान बनाते समय मिस्त्री से हुई विवाद में बिते 16 जुन 2022 को रात निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने पांचवें अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है, हालांकि हत्या में कुल 6 लोग शामिल थे, जिसमें 4 अभियुक्त को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, पांचवां अभियुक्त राजेश राम को चांद पुलिस ने चैनपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर गिरफ्तार किया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चांद थानाध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा बताया गया पुलिस को सूचना मिली की फरार अभियुक्त घर पर है, जिसके बाद थानाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया, जिसमें एएसआई अभिमन्यु सिंह सहित अन्य पुलिस बल शामिल रहे, छापेमारी करते हुए राजेश राम तेनौरा को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि छठे अभियुक्त के गिरफ्तारी के लिए घर छापेमारी जारी है।
ज्ञात हो कि चांद बाजार निवासी शशिभूषण तिवारी अरूणाचल प्रदेश के वर्मा सीमा पर असम रायफल्स में तैनात थे, और घर बनाने के लिए घटना के एक सप्ताह पहले ही घर आये थे, घर बनाने में मिस्त्री के द्वारा कुछ गड़बड़ी कर दी गई थी, जिसे लेकर मिस्त्री से झंझट हो गई थी, विवाद इतना बढ़ गया कि मिस्त्रियों के द्वारा एक की योजना बना ली गई और शशि भूषण तिवारी को उस व्यवस्था में कुदाल और जड़ मोड़ने वाले डाई से सर पर वार कर हत्या कर दी गई और सभी लोग फरार हो गए थे, जिसके बाद परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर पुलिस के द्वारा अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि छठे की तलाश जारी है।