Homeबिहारसूबे के उच्चत्तर माध्यमिक से प्रारंभिक विद्यालयों को दिया जायेगा आकर्षक स्वरुप

सूबे के उच्चत्तर माध्यमिक से प्रारंभिक विद्यालयों को दिया जायेगा आकर्षक स्वरुप

Bihar: सूबे के उच्चत्तर माध्यमिक से प्रारंभिक विद्यालयों को आकर्षक स्वरुप दिया जाएगा, ड्रोन फुटेज के सहारे सभी स्कूलों के मैप तैयार होंगे और फिर स्कूलों में पूर्व में हुए बेढब निर्माण को ध्वस्त भी किया जाएगा, गुरुवार को पूर्णिया में स्कूलों के निरीक्षण के दौरान विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने इस बाबत प्रमंडलीय आयुक्त व जिलाधिकारी के साथ-साथ विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया, इस दौरान कलानंद उच्च माध्यमिक विद्यालय, गढ़बनैली पहुंचे तो वहां विद्यालय का स्वरुप देख नाराज हो गए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”40″ order=”desc”]

विद्यालय में बेतरतीब भवन निर्माण पर प्राचार्य के साथ-साथ विभागीय अधिकारियों पर नाराजगी जताई, उन्होंने कहा कि यह स्थिति कतई ठीक नहीं है परिसर में खेलकूद के लिए जगह रहनी चाहिए थी इस तरह के निर्माण से पर्याप्त राशि खर्च करने के बाद भी स्कूल को बदरंग कर दिया गया है, यह स्थिति कई अन्य स्थानों पर है, इस लिहाज से ही वे ड्रोन के सहारे हर स्कूलों का मैप सूचीबद्ध करवा रहे हैं।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”58″ order=”desc”]

बेढ़ब ढांचे को हटा वहां नव निर्माण कराया जायेगा, जिले के तीन स्कूलों का निरीक्षण उन्होंने किया जिसमे पहले पृथ्वी चंद्र लाल उच्च विद्यालय सिटी पहुंचे यहां उन्होंने वर्ग कक्ष, शौचालय, प्रयोगशाला, पुस्तकालय से लेकर तमाम गतिविधियों की जानकारी ली इंटर कला में छात्र-छात्राओं की कम उपस्थिति पर उन्होंने प्राचार्य समेत विभागीय अधिकारियों से भी बात की साथ ही तीन दिन लगातार अनुपस्थित रहने वाले छात्र-छात्राओं का नाम काटने का निर्देश दिया कलानंद उच्च विद्यालय, गढ़बनैली में पर्याप्त भवन रहते एक अन्य भवन के निर्माण पर वे बिफर पड़े व आयुक्त के साथ जिलाधिकारी को तत्काल निर्माण रोकने का निर्देश दिया।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”113″ order=”desc”]

साथ ही अतिरिक्त भवन में आंगनबाड़ी केंद्र को शिफ्ट करने का निर्देश दिया फिर रामानंद आदर्श मध्य विद्यालय भी गए और वहां की व्यवस्था को भी देखा इस दौरान कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया, निरीक्षण के दौरान रामानंद आदर्श मध्य विद्यालय में एमडीएम पर डाक्यूमेंट्री तैयार कर रहे कुछ कर्मियों को अपर मुख्य सचिव ने साथ में मौजूद डीएम से पूछा कि ये लोग कौन हैं और यहां क्या कर रहे हैं इस पर डीएम ने डीईओ की ओर देखा बाद में पता चला कि यह विभागीय निर्देश से ही हो रहा है, इस पत्र की प्रति डीएम को नहीं है इस पर उन्होंने ओएसडी को आगे से यह व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा कि विभाग का हर पत्र पहले डीएम को ही मिले।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”45″ order=”desc”]

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments