Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चंदा में सुबह 5 बजे के करीब टहलने निकली दो महिलाओं को घेरकर गांव के तीन लोग सहित चार अज्ञात लोगों के द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है, घायल दोनों महिलाओं का चैनपुर सीएचसी में इलाज हुआ जिसके बाद चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए शिकायत की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले को लेकर जानकारी देते हुए ग्राम चंदा के निवासी मुन्नी देवी पति राम चतुर बिंद के द्वारा बताया गया है, सुबह 5 बजे करीब वह अपने जेठानी के साथ टहलने के लिए निकली थी, जैसे ही वह तेलिया बाबा के पास पहुंची, वहां पहले से घात लगाए हुए, सुरेंद्र साह महेंद्र साह वीरेंद्र साह तिनों के पिता हीरा साह ग्राम जगरिया एवं चार अज्ञात लोगों के द्वारा घेर कर मारपीट की जाने लगी।
जिसमें दोनों महिलाएं गम्भीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़ी, शोर की आवाज सुनकर जब गांव वाले जुटने लगे तो सभी लोग मौके पर से केश न करने की धमकी देते हुए भाग निकले, स्थानीय लोगों के सहयोग से चैनपुर थाना लाया गया जहां से चैनपुर सीएचसी भेज कर इलाज कराया गया इसके बाद थाने में शिकायत की गई है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया, मारपीट के मामले में घायल महिला के द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में कार्रवाई की जा रही है।