Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वही मारूति नगर मोहल्ला मकान में अभिनेता पवन सिंह के पहली पत्नी स्व. नीलम देवी के माता-पिता रहते हैं, जो उनके बड़े भाई के भी सास-ससुर है। जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात अज्ञात चोर मकान की खिड़की का ग्रील उखाड़कर कमरे के अंदर प्रवेश कर गए। जिस कमरे में चोर घुसे उस कमरे में कोई नहीं सोया था। चोरों ने कमरे में रखे गोदरेज और बक्सा को तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात समेत अन्य सामान चुरा लिया। इस दौरान किसी को इसकी भनक तक नहीं लग। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए अभिनेता पवन सिंह की सास कलावती देवी ने बताया कि 15 हजार नकद दो कंगन, लक्ष्मी चैन, एक नवाबी चैन, एक मंगलसूत्र, दो सिकड़ी, दो अंगूठी, चार जोड़ा पायल मिलाकर करीब 15 लाख की चोरी की गई है।
घटना की जानकारी उन्हें सुबह हुई जब उन्होंने दरवाजा खोला तो दरवाजा नहीं खुला। जिसके बाद उन्होंने अपने पति से बोला कि जाकर के गली से देखिए क्या हुआ है। तब जाकर के पता चला कि चोरों ने खिड़की खोलकर चोरी की घटना का अंजाम दिया है। जिसके बाद उन्होंने रानू सिंह को फोन कर सारी घटना बताई। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। टाउन थाना इंस्पेक्टर से लेकर एसपी से बात की गई। खबर आ रही कि मकान में चोरी को लेकर सुपरस्टार पवन सिंह ने खुद भोजपुर एसपी राज से बात की।