Homeचैनपुरसुनियोजित तरीके से हुई हत्या मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

सुनियोजित तरीके से हुई हत्या मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम फकराबाद के समीप 3 जनवरी की रात सुनियोजित तरीके से की गई हत्या मामले के मुख्य आरोपी को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्यारेलाल बिना उर्फ नेता पिता भाई लाल बिंद के रूप में हुई है जो ग्राम लखमणपुर के निवासी हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

nayesubah

मामले को लेकर प्रेसवार्ता करते हुए भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार के द्वारा बताया गया 3 जनवरी 2025 की रात चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम फकराबाद में एक जन्मदिन पार्टी के उपरांत फकराबाद तीन मुहानी के पास एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिनकी पहचान निजामुद्दीन अंसारी के पुत्र नौशाद अंसारी के रूप में हुई थी, जो चांद थाना क्षेत्र के ग्राम बड़हरिया के निवासी थे।

उक्त मामले में चार लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई थी जिसमें तीन लोगों को पुर्व में गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका था, मुख्य आरोपी प्यारेलाल बिना उर्फ नेता फरार चल रहे थे, जिन्हें गुप्त सूचना के आधार पर झारखंड के जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत नीलगिरी कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपी प्यारेलाल बिंद के द्वारा अपने अपराध को स्वीकार किया गया है इस घटना में प्रयुक्त होने वाले देसी पिस्टल एवं दो कारतूस एवं एक मोबाइल भी बरामद हुआ है।

पूछताछ के दौरान घटना का मुख्य कारण प्यारेलाल बिंद के द्वारा बताया गया है 1 जनवरी 2025 को ग्राम नरांव में एक पार्टी का आयोजन किया गया था जहां मृतक नौशाद अंसारी भी पहुंचा था, जहां डांस कार्यक्रम के दौरान प्यारेलाल बिंद एवं नौशाद अंसारी के बीच किसी बात को लेकर झड़प हो गई थी इस झड़प को लेकर 3 जनवरी की रात संयोजित तरीके से ग्राम फखराबाद के निवासी अमित कुमार के जन्मदिवस पर नौशाद अंसारी को बुलाया गया, संयोग से वहां भी दोनों के बीच डांस कार्यक्रम के दौरान विवाद हुआ जिसके बाद फकराबाद तीन मुहानी के समीप की हत्या कर दी गई थी, पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments