Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
गुरुवार की रात उसने शौचालय में सफाई करने वाले एसिड को आरोपित ने पी लिया और उसकी तबीयत बिगड़ने लगी बाल सुधारगृह के ऑब्जरवेशन मिथिलेश कुमार ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया जहां से इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह 4 बजे उसकी मौत हो गई।
मृतक के पिता सुधार गृह में एसिड पीकर पुत्र की मौत होने से सुधार गृह के कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं, उन्होंने बताया कि रात 8 बजे घटना है लेकिन उनके मौत होने की सूचना सुबह 5 बजे दी गई सूचना मिलते ही 7 बजे भागलपुर पहुंचे, मजिस्ट्रेट नाथनगर प्रखंड पदाधिकारी अंतिमा कुमारी के समक्ष सुधार गृह के आब्जरबेशन मिथिलेश कुमार और मृतक के पिता जवाहर नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बयान लिया गया, मौत के 10 घंटे बाद दोपहर 3 बजे बयान कराया गया जहां से उन्हें जांच के बाद मजिस्ट्रेट की निगरानी में मृतक का पोस्टमार्टम किया गया साथ ही पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई।