Homeचैनपुरसुधाकर सिंह कहा सभी मंत्री है चपरासी रबड़ स्टांप, मास्टर बैठे हैं...

सुधाकर सिंह कहा सभी मंत्री है चपरासी रबड़ स्टांप, मास्टर बैठे हैं ऊपर

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा स्थित मध्य विद्यालय के प्रांगण में आदिवासी समाज अभिनंदन समारोह में रविवार बिहार सरकार के पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह पहुंचे स्थानीय लोगों के द्वारा फूल माला पहनाकर और गुलदस्ता देकर गुलदस्ता अभिनंदन किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

 

स्वागत समारोह के उपरांत खरवार आदिवासी समाज के समस्याओं पर चर्चा हुई, पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा खरवार जाति को आदिवासी की पहचान तो मिली है मगर अन्य अधिकार छीन लिए गए हैं, आपको अपनी लड़ाई खुद लड़नी होगी एमपी एमएलए पर विश्वास ना करें चाहे वह चैनपुर में बैठे हो या पटना में बैठे हो आप से कहेंगे कुछ पटना जाकर कहेंगे कुछ, आपको अपनी खुद से लड़ाई लड़नी होगी, मंत्री के द्वारा इशारों इशारों में कई बातें कही गई और, जमकर भड़ास निकाला गया।
पूर्व मंत्री ने कहा यहां प्रधानमंत्री बनने की बेचैनी है, जैसे लग रहा है प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे तो आत्मा असंतुष्ट रह जाएगी, जैसे प्रधानमंत्री की कुर्सी स्वर्ग जाने का रास्ता है प्रधानमंत्री बनेंगे तो स्वर्ग में जगह मिल जाएगा।

पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के द्वारा अपने ही सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा गया 17 साल से सरकार है, सरकार तो वही पुरानी है, उसमें हम लोग नए लोग आ गए हैं, अब नए लोगों की कितनी बात सुनी जाती है आप लोग देखी रहे हैं, आजकल के सभी मंत्री चपरासी हैं, कहने को तो मंत्री होते हैं मगर सरकार की नजर में चपरासी है, रबड़ स्टांप है, सचिव फाइल ला देता है तो, मंत्री हस्ताक्षर कर देते हैं कि मेरा मास्टर नाराज ना हो जाए दस्तखत नहीं करेंगे तो, मास्टर उसे कहते हैं जो नेता होता है पार्टी का, हमारे पार्टी के नेता अच्छे हैं मगर बगल वाली पार्टी जिसके साथ सरकार चल रहा है, अगर वह अच्छे हैं तो 17 साल से अलग क्यों थे, और जब साथ में आ गए हैं कि हम अच्छे हैं, तो कुछ सुन लेनी चाहिए हमारी बात, यह सरकार मालिक मुख्तार की भूमिका में चल रही है, मालिक मुख्तार की भूमिका में लोग हैं, एक मालिक बाकी नीचे सभी मुख्तार लोग हैं क्या लोकतंत्र ऐसे ही चलेगा।

हमें कृषि मंत्री बनाया गया और जब हम किसानों की बात को ही मुख्यमंत्री को नहीं समझा पाए तो हमारे मंत्री रहने का क्या लाभ, सहित कई बातें पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के द्वारा कही गई, सभा के अंत में जब पत्रकारों के द्वारा पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह से कुछ अन्य और जानकारियां लेने का प्रयास किया गया तो बयान देने से साफ मना कर दिया गया कहा गया कि, इतना देर भाषण दिए हैं उसी में से लिखियेगा।
मौके पर चांद प्रखंड के प्रमुख अरुण सिंह जिला परिषद सदस्य मनी सिंह, युवा महासभा के जिला अध्यक्ष सुनील खरवार, प्रखंड अध्यक्ष विनोद खरवार, सचिव देवी प्रसाद खरवार सहित काफी संख्या में खरवार समाज के लोग मौके पर उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments