Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमांव वार्ड संख्या 3 में सीमेंट की बोरियां हटाने के विवाद को लेकर मारपीट होने का मामला सामने आया है जिसमें एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के पूरे परिवार के साथ मारपीट की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मारपीट से संबंधित जानकारी देते हुए ग्राम अमांव वार्ड संख्या 3 के पूर्व वार्ड सदस्य गीता देवी ने बताया गांव के हैं सूर्यवर्ती सिंह देवव्रत सिंह आदि के द्वारा चुनाव को लेकर तरह तरह की टिप्पणी इनके ऊपर की जाती रही है, शनिवार को दिन के 10:30 बजे के करीब इनके गली में सीमेंट की बोरियां रखकर रास्ता को बंद कर दिया गया।
जिसे हटाने के लिए जब गीता देवी के द्वारा कहा गया तो लोगों के द्वारा गाली-गलौज की जाने लगी जब गाली देने का विरोध किया गया तो मारपीट करने लगे, शोर-शराबा की आवाज सुनकर जब पति पुत्र पुत्री एवं सास पहुंचकर बीच बचाव करने लगी तो उन लोगों के साथ भी मारपीट की गई, जिसमें पति और गीता देवी की सास को काफी चोटें आई हैं।
पूर्व वार्ड सदस्य गीता देवी के द्वारा बताया गया बीते 25 मई के तिथि को भी देवव्रत सिंह के द्वारा इनकी सास चंद्रावती कुंवर पति स्वर्गीय मुराहू कुंवर के साथ जिनकी उम्र लगभग 85 वर्ष है लात घुस्से से मारपीट की गई थी, जिन का इलाज स्थानीय स्तर पर निजी चिकित्सालय में करवाया गया था दोबारा फिर से पूरे परिवार के साथ मारपीट की गई है, मामले को लेकर चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए शिकायत की गई है।