Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर बाजार में श्री हरसू ब्रह्म धाम मंदिर के परिसर में नौ दिवसीय नवाह्न परायण महायज्ञ सहित श्रीरामचरित्र मानस का अखंड पाठ चल रहा है जिसके तहत रात्रि में वाराणसी से आए कथावाचक के द्वारा भगवान रामचंद्र की कथा सुनाई जा रही है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जिसका शुभारंभ 30 अक्टूबर की तिथि को कलश स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा के कार्य के साथ हुआ था, प्रत्येक रात्रि वाराणसी से पहुंचे कथावाचक विद्यासागर एवं तिवारी साधना शास्त्री के द्वारा श्रीरामचरित्र मानस की कथा सुनाई जा रही है, जब तिवारी साधना शास्त्री के द्वारा सीता स्वयंवर का प्रसंग सुनाया जा रहा था और स्वयंवर से जुड़ी चौपाई सुनाई जा रही थी तो मौके पर मौजूद श्रोता भक्ति भाव से विभोर हो गए, भगवान श्री रामचंद्र के जयकारे से पूरा पंडाल गूंज उठा।
जानकारी देते हुए हरसू ब्रह्म धाम न्यास समिति के सदस्य रमेश देव त्रिपाठी के द्वारा बताया गया प्रत्येक रात्रि काशी से पहुंचे विद्वान कथावाचक के द्वारा भगवान श्रीराम की कथा सुनाई जा रही है काफी संख्या में श्रद्धालु जुट रहे हैं 7 नवंबर की तिथि को पूर्णाहुति एवं राजअभिषेक और भंडारे का आयोजन होगा जब की मूर्ति का विसर्जन 9 नवंबर को किया जाएगा।