Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ पंचायत स्थित ग्राम नरसिंहपुर के निवासी जयप्रकाश राम जो सिपाही के पद पर कार्यरत थे और कुछ समय पूर्व सीतामढ़ी में वाहन दुर्घटना के दौरान विधायक के साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे, लगभग एक सप्ताह तक लगातार इलाज चलने के बाद बॉडीगार्ड की मौत हो गई इस मौत के बाद परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है, वहीं परिजनों ने यह आरोप लगाया हैं कि इस असामयिक मौत पर दुख जताने ना प्रशासन की तरफ से कोई पहुंचे ना ही विधायक और मंत्री जिसे लेकर परिजनों में काफी नाराजगी है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दुर्घटना से संबंधित जानकारी देते हुए मृतक की पत्नी गीता देवी के द्वारा बताया गया, इनके पति सिपाही के पद पर कार्यरत हैं और सीतामढ़ी के भाजपा विधायक मिथिलेश कुमार के बॉडीगार्ड के रूप में तैनात थे, उन्हीं के साथ हर जगह आना जाना लगा रहता था, विधायक के साथ कटिहार गए थे वापसी के दौरान मधुबनी के सकरी मोड़ के पास इनोवा कार की टक्कर एक बस से हो गई, जिसमें विधायक एवं दो बॉडीगार्ड सहित पांच लोग घायल हो गए थे।
जिन्हें तत्काल सीतामढ़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें पीड़िता के पति जयप्रकाश राम की स्थिति अत्यधिक गंभीर थी, जहां से उन्हें रेफर करते हुए पटना अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां 5 दिन तक इलाज चलता रहा, स्थिति ना संभालने पर जयप्रकाश राम को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया जहां 7 जून की रात उनकी मौत हो गई घर में अफरा-तफरी का माहौल था जिसके बाद वाराणसी में ही दाह संस्कार का कार्य संपन्न किया गया।
जिसके बाद सभी लोग घर लौटे मगर इस भयंकर हादसे में जयप्रकाश राम की मौत के बाद संवेदना व्यक्त करने के लिए ना तो प्रशासन की तरफ से कोई मिलने पहुंचा ना ही कोई विधायक ना मंत्री पहुंचे जिसे लेकर पत्नी गीता देवी के द्वारा काफी नाराजगी जाहिर की गई, परिजनों के मुताबिक जयप्रकाश राम के तीन बच्चे हैं जिसमें बड़े पुत्र दीपक कुमार 15 वर्षीय दूसरी पुत्री रुचि कुमारी 12 वर्षीय जबकि तीसरी रिहिया कुमारी 8 वर्षीय है।