Homeसीतामढ़ीसीतामढ़ी के बॉर्डर इलाके से भारी मात्रा में नेपाली और भारतीय जाली...

सीतामढ़ी के बॉर्डर इलाके से भारी मात्रा में नेपाली और भारतीय जाली नोट के साथ आठ गिरफ्तार, हथियार बरामद

Bihar: सीतामढ़ी जिले के मेजरगंज, रीगा व बैरागिया थाना क्षेत्रों में पुलिस ने छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में नेपाली और भारतीय जाली नोटों के साथ आठ को गिरफ्तार किया है, इनके पास से जाली नोट बनाने की सामग्री और हथियार भी बरामद हुए हैं गिरफ्तार लोगों में महिला और उसके पति समेत पांच गिरफ्तार हुए हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पांच गिरफ्तार

गिरफ्तार लोगों में रीगा के राजेंद्र महतो एवं उनके पुत्र मुन्ना कुमार के घर छापेमारी करते हुए दोनों पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया है और उनकी निशानदेही पर ही बैरगनिया के बगाठी गांव के मास्टरमाइंड बबलू झा को भी गिरफ्तार किया गया है एसडीपीओ सदर सुबोध कुमार ने बताया कि उन लोगों का कार्य भारतीय और नेपाली नोटों का धंधा नोट डबलिंग करने के नाम पर ठगी करना है, इस गैंग के शातिर पुलिस की वर्दी पहनकर जाली नोटों का धंधा करते हैं।

पुलिस ने रीगा थाना अंतर्गत ग्राम पिपरा में छापेमारी करते हुए राजेंद्र महतो और उनके पुत्र मुन्ना कुमार को गिरफ्तार किया जहां से दो मोबाइल फोन, नेपाली जाली नोटों का दो बंडल जो कुल दो लाख थे, नोट बनाने वाला कागज एक बंडल और पुलिस की वर्दी बरामद की है, वही पिता पुत्र की निशानदेही पर बगाठी थाना के बैरगनिया के बबलू झा को गिरफ्तार किया गया है, यही मास्टरमाइंड बताया गया है इसी के साथ मिलकर पुलिस की वर्दी पहन कर जाली नोट का धंधा करते थे।

पुलिस ने बबलू झा के घर छापेमारी करती हुई उसे गिरफ्तार कर लिया उसके पास से दो बंडल नेपाली जाली नोट, 4 मोबाइल फोन बरामद किया गया है इस तरह सभी के पास से जाली नेपाली नोट का चार बंडल जो कुल चार लाख थे, नोट बनाने का कागज एक बंडल, पुलिस की एक सेट वर्दी, 6 मोबाइल फोन बरामद हुआ है, वही इस गिरोह के मास्टरमाइंड बताया जा रहे बबलू झा पर बैरगनिया में दो, रीगा में एक और सीतामढ़ी थाने में भी एक केस दर्ज है, मेजरगंज के खैरवा गांव से मास्टरमाइंड सुनील तिवारी समेत नेपाल के पति पत्नी व दो अन्य को भी गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने खैरवा गांव में छापेमारी करते हुए सुशील कुमार तिवारी पिता स्वर्गीय महेंद्र तिवारी, आफताब आलम पिता स्वर्गीय मोहम्मद निजाम गांव मेजरगंज, सीमा चौधरी पति लाल बाबू चौधरी गांव चंद्र नगर गांव पालिका-9 थाना मोतीपुर जिला-सर्लाही नेपाल तथा लालबाबू चौधरी पिता योगेंद्र चौधरी ग्राम चंद्र नगर गांव पालिका-3 थाना मोतीपुर जिला सर्लाही नेपाल तथा लड्डू मदारी पिता मंटू मदारी गांव-खेरवा थाना-मेजरगंज को गिरफ्तार किया गया है।

इन लोगों के पास से पुलिस ने चार जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन, एक देसी पिस्टल, एक मैगजीन, पांच सौ रुपये के 73 नोट 36,500 रुपये भारतीय, 1000 के 17 नेपाली नोट 17,000 रुपये, आठ बंडल सादा कागज, छोटा उजला रंग का हीटर, तीन कांच का बड़ा एवं छह छोटा बोतल, तीन प्लास्टीक का छोटा डिब्बा, एक सफेद कागज में लपेटा तीन काला कागज, एक गोल्डेन रंग के कागज में लपेटा हुआ काले रंग का स्टीकर बरामद हुआ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments