Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय के सभाकक्ष में प्रभारी सीडीपीओ पुरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्र के सेविकाओं की बैठक आयोजित की गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उक्त बैठक में आगामी 20 जुलाई को होने वाले सामाजिक अंकेक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों पर की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों तथा अन्नप्राशन, गोद भराई, ग्रोथ मॉनिटरिंग आदि को कैसे पोषण ट्रैकर ऐप के माध्यम से किया जा सकता है इसकी भी जानकारी सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को दिया गया है।
प्रभारी सीडीपीओ ने बताया आंगनबाड़ी सेविकाओं को आंगनबाड़ी केंद्रों पर होने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही गतिविधियों के क्रियान्वयन के निर्देश भी दिए गए है, इस बैठक के दौरान प्रखंड समन्वयक रवि रंजन, महिला पर्यवेक्षिका संतोषी कुमारी, सरिता कुमारी, मंजू देवी, नीलम मौर्या धनंजय पांडेय सहित संबंधित कर्मी मौजूद रहे।