Homeकुदरासीओ ने जेसीबी से हटवाया पोखरे की जमीन से अतिक्रमण

सीओ ने जेसीबी से हटवाया पोखरे की जमीन से अतिक्रमण

CO removed encroachment from Pokhare land from JCB

चंडुई गांव में अतिक्रमण हटाने के दौरान ग्रामीणों से बातचीत करते अंचलाधिकारी
चंडुई गांव में अतिक्रमण हटाने के दौरान ग्रामीणों से बातचीत करते अंचलाधिकारी

Bihar: कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पचपोखरी पंचायत के ग्राम चंडुई में पोखरे की जमीन पर से शनिवार किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया। सीओ राजीव कुमार ने जेसीबी मशीन के साथ गांव में पहुंचकर यह कार्रवाई की है, उनके साथ मातहत कर्मी व पुलिस के जवान भी मौजूद थे। कार्रवाई के तहत जेसीबी मशीन से उन मकानों व झोपड़ियों को गिराया गया जिन्हें पोखर की जमीन का अतिक्रमण कर खड़ा किया गया था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस संबंध में सीओ ने बताया कि लोक शिकायत निवारण के तहत गांव में पोखर की सर्वसाधारण आनाबाद जमीन पर से अतिक्रमण हटाने का आदेश पारित हुआ था। मामले को लेकर अंचल कार्यालय में भी अतिक्रमणवाद चल रहा था। संबंधित लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए पूर्व में नोटिस दी गई थी, जिसका अनुपालन नहीं किए जाने पर प्रशासन को खुद अतिक्रमण हटाना पड़ा।

जानकारी के मुताबिक कुल 19 लोगों पर अतिक्रमणवाद चल रहा था, जिन्होंने खाता संख्या 121 के विभिन्न प्लॉटों पर अवैध तरीके से मकान झोपड़ी आदि बना ली थी। जिन लोगों पर अतिक्रमणवाद चल रहा था उनमें हरिद्वार पासवान, जगनारायण पासवान, नंदू पासवान, राम सकल पासवान, श्रीकिशुन पासवान, राधे कुशवाहा, तुलसी महतो, झेंगा महतो, ललन सिंह, पूजन यादव, कुंवर सिंह, काशी पासवान, प्रमोद महतो, सुनील पासवान, अवधेश पासवान, राम नारायण पासवान, शिव शंकर पासवान, लालजी राम शामिल बताए गए हैं।

सीओ ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के दौरान ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें समझाया भी गया कि जीवन व पर्यावरण के संरक्षण के लिए जलाशयों को बचाकर रखना कितना जरूरी है। तालाब, पोखर, रास्ते आदि की जमीन के अतिक्रमण की इजाजत नहीं दी जा सकती है। इनके अतिक्रमण के चलते पर्यावरण को हानि होने के साथ-साथ आम लोगों को परेशानी भी होती है। सीओ ने कहा कि अंचल के अन्य गांवों में जहां तालाब, पोखर आदि का अतिक्रमण किया गया है उसे हटाकर जलस्रोतों का संरक्षण किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments